सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पुलिस अधीक्षक मूर्ति के अभियान को अकबरपुर कोतवाली के तेज तर्रार इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह पहुंचाया सफलता के शिखर पर
तीन शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद की चोरी की दर्जन भर बाइकें कोतवाल को वरिष्ठ अधिकारियों ने दी शाबाशी
कानपुर देहात। जिले के एस पी बी बी जी टी एस मूर्ति का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहा अभियान जिले में सफलता के शीर्ष पर मौजूद दिखाई दे रहा है। एस पी के अभियान को हमेशा आगे बढ़ाने के कार्य में समर्पित रहने वाले अकबरपुर कोतवाली के तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह का नाम सोमवार को पूरे जनपद में एक बार फिर चर्चा का विषय तब बना रहा। जब उन्होंने अपने मजबूत सूचना तंत्र की मदद से बाइक चोरों के गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशान देही पर लगभग दर्जन भर बाइके बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली। पकड़े गए बदमाशों में एक बाल अपचारी भी साबित हुआ। कोतवाल सतीश कुमार सिंह द्वारा पकड़े गए बदमाशों और बरामद बाइकों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय एवं सदर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए कहा गया कि सरकार एवं शासन के निर्देश परकाम करते हुए जिले से अपराध एवं अपराधियों का खात्मा करना ही पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने आए दिन पुलिस की शाख को आगे बढ़ाने में समर्पित रहने वाले कोतवाल सतीश कुमार सिंह की जमकर प्रशंसा भी की।
ज्यादा नहीं कुछ दिन पूर्व की ही बात है जब एक फैक्ट्री में दो श्रमिक सीवर टैंक में गिरकर काल के गाल में समा गए थे। मामला इस कदर तूल पकड़ा कि स्थिति को संभालना मुश्किल हो रहा था। लेकिन प्रशंसा करनी होगी अकबरपुर कोतवाली के तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह की जिन्होंने कुछ समय के अंदर ही उग्र हो रहे लोगों को शांत करने में कामयाबी प्राप्त करते हुए कानून व्यवस्था को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगने दी। इसके बाद भी अकबरपुर कोतवाल की सफलताओं का कारवां रुका नहीं गति दिवस साइबर क्राइम के जरिए लगभग लाख रुपए की धनराशि पीड़ित को वापस करते हुए कोतवाल ने यह साबित कर दिया था कि वह पूरी तरह जिला पुलिस के सर्वोच्च कमांडर बी बी जी टी एस मूर्ति के निर्देशों सहित प्रदेश शासन और सरकार के उस प्रयास को सफल करने में लगे हैं। जिसमें सरकार यह बोल रही है कि अब पीड़ित और जरूरतमंद को उसके घर के आसपास ही आसान एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराया जाएगा। साइबर ठगी का शिकार हुए युवक का मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि सोमवार को अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के मजबूत सूचना तंत्र ने एक बार फिर पुलिस के इकबाल को आगे बढ़ने का कार्य करते हुए बाइक चोरों के गिरोह की सूचना पुलिस तक पहुंचा दी। मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए कोतवाल ने मजबूत घेराबंदी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। हालांकि एक किशोर अपचारी साबित हुआ। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग दर्जन भर चोरी की बाईके भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी की जानकारी लगते ही पूरे जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन करते हुए पकड़े गए बदमाशों को प्रेस के सामने प्रस्तुत किया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि जिले में अपराध और अपराधियों का खत्मा करते हुए कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित करना ही पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।