सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कर्मकांड के छात्रों व आचार्यों ने निभाई यजमान की भूमिका
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में द्वादश पार्थिव ज्योतिर्लिंगों के प्रस्थापन तथा महारुद्राभिषेक समारोह का आयोजन दीनदयाल शोध केंद्र में कर्मकांड के छात्रों एवं आचार्यों के द्वारा कराया गया।
पवित्र सावन मास में विश्वविद्यालय के चतुर्दिक उत्कर्ष के पावन अभीष्ट के लिये आयोजित महारुद्राभिषेक समारोह में विश्वविद्यालय के मा.कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने सपरिवार विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव ने मुख्य जजमान की भूमिका निभायी। जबकि द्वादश पार्थिव ज्योतिर्लिंग पीठों में विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षकों व कर्मचारियों ने जजमान की भूमिका निभायी। इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले शिक्षकगणों कर्मचारियों के परिवारीजन उपस्थित रहे।