सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वीडियो कांफ्रेंस हाल में ऑन और ऑफलाइन बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह, प्रदेश के मा0 राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ0 सुधीर एम. बोबडे, मा0 मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री के वी राजू एवं छह सदस्यीय जापानी प्रतिनिधि मंडल के साथ ही विश्वविद्यालय के निदेशकगण के साथ 15 जापानी कंपनियों द्वारा देश में अपनी दक्षता के अनुसार मॉडल फार्म प्रोजेक्ट कृषि विज्ञान केंद्रों पर तकनीकी प्रदर्शन, सहभागिता पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस कार्यक्रम में श्री के वी राजू ने अपने उद्बोधन में इस परियोजना की महत्ता एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की। मा0 राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर सुधीर एम बोबडे ने इस परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने के साथ ही छात्रों के कौशल विकास, दक्षता एवं इंडस्ट्रियल क्षेत्र में प्रयोगात्मक इंटर्नशिप हेतु छात्रों के एक्सचेंज के लिए विशेष बल दिया।
साथ ही और प्रदेश के औद्योगिक विकास में जापानी तकनीकी कैसे सहायक हो पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। जापान में कृषि एवं वानिकी विभाग की सलाहकार डॉक्टर सुशील यामामोटो ने विश्वविद्यालय एवं जापानी प्रतिनिधियों के मध्य समन्वय एवं मॉडल फार्म प्रोजेक्ट को सितंबर से लेकर मार्च तक की कार्य योजना के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य हेतु क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 आनंद कुमार सिंह ने सभी तरह से विश्वविद्यालय द्वारा सहयोग हेतु आश्वासन दिया। कुलपति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ0 पी के सिंह, डॉ0 आर के यादव, डॉक्टर सी एल मौर्या, डॉक्टर विजय यादव, डॉक्टर मुनीश कुमार एवं डॉ0 आर बी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।