सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कहा आसान नहीं था 20 लाख के जेवरात चोरी करने वाली नौकरानी को पकड़ना
कानपुर। कमिश्नरेट पुलिस की सीमा में अपराध करने वाला कोई भी अपराधी पुलिस से बच नहीं पायेगा, चाहे वह कितना ही शातिर क्यू न हो। सेंट्रल जोन के थाना स्वरूप नगर क्षेत्र में एक घर से अंतरराज्यीय गिरोह की सदस्या ने तकरीबन 20 लाख की चोरी की वारदात का अंजाम दिया था। पुलिस ने न सिर्फ शातिर चोरनी को गिरफ्तार किया बल्कि 20 लाख के जेवरातों की चोरी मामले में शत प्रतिशत बरामदगी भी की।
पुलिस की इस शानदार कार्रवाई से गदगद घर स्वामी ने परिवार व ईस्ट मित्रों समेंत आज पुलिस आयुक्त अखिल कुमार,अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर,पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन दिनेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिखर, प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश शर्मा, उपनिरीक्षक कुलदीप बैसला, उपनिरीक्षक यशवीर सिंह, सर्विलांस टीम से पवन प्रताप व लवकुश मिश्रा को श्रीमती निहा सिद्दकी, जमील अहमद व अवध स्मृति मंच के संयोजक प्रवीण कुमार शुक्ल द्वारा सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया।