सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कैंट पुलिस ने लापता महिला व बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला के परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। संतोषी अपने पुत्र राजवीर उम्र 02 वर्ष के साथ अपने पति को बिना बताये कहीं चलीं गयी थी। वापस न आने के बावत थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत की गयी थी। गुमशुदा की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी कमलेश राय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित की। गठित टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, म0उ0नि0 यूटी वर्षा व उपनिरीक्षक यूटी हरेन्द्र और हेंड कांस्टेबल कमलेश शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हर घर कैमरा अभियान के मदद से महिला व बच्चे को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सुपुर्द कर दिया।