
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के सनाया सलवान गांव के पास खेत में खड़े जामुन के पेड़ से संदिग्ध अवस्था में युवक का शव गमछे के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने भाई की सूचना पर पहुंचकर घटना जांच की। फॉरेंसिक टीम ने नमूने संकलित किए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। जानकारी सनाया सलवान गांव निवासी मृतक के भाई गजेंद्र सिंह ने बताया की भाई धीरेन्द्र यादव बीती तीन जुलाई को बाहर कहीं काम करने गया था। मंगलवार को उसने गांव आने की सूचना किसी रिश्तेदार को दी थी। लेकिन शाम तक घर नहीं आया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर जामुन के पेड़ की डाल में गमछे के फंदे से भाई धीरेन्द्र यादव 23 का शव लटके होने की जानकारी दी। मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। भाई के फंदा लगाकर जान देने की जानकारी पर मां शान्ति देवी, पिता राज नारायण, भाई जितेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, बहन अंजना व रंजना का रो रो कर हाल बेहाल था। थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि मृतक के भाई गजेन्द्र सिंह की फौती सूचना पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।