सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम कानपुर नगर राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना रावतपुर क्षेत्रांतर्गत आगामी त्यौहार चेहल्लुम के दृष्टिगत ताजियादार कमेटी के सदस्यों साथ बैठक की गयी। ताजिया जुलूस के दौरान होने वाली समस्याओं को सुना एवं उसके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जुलूस आयोजकों से त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाए जाने की अपील की गई, जुलूस को परम्परागत रास्तों से निकालनें , साउंड एवं ताजियों को निर्धारित मानक के अनुसार रखने व जुलूस के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय नारे न लगानें के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया साथ ही थाना रावतपुर क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो से जुलूस की निगरानी में जुलूस सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, थाना प्रभारी रावतपुर मौजूद रहें।