सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के अजयीपुरवा बनीपारा गांव के बीच में एक युवक का शव तालाब में उतारता मिला। तालाब के किनारे खेल रहे बच्चों ने जब तालाब में युवक का शव उतारता देखा तो हड़कंप मच गया और वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों को सूचना पर पहुंची रूरा पुलिस ने घटना की छानबीन कर ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंची फोरसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन असफल रही। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के अजयी पुरवा बनीपारा गांव के बीच एक तालाब में अधेड़ युवक का शव उतराता मिला। जिससे हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन असफल रही। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किये। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक की उम्र 28 वर्ष के आसपास लग रही थी। मृतक के शरीर पर काफी चोटों के निशान थे और हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही हैं। इस बावत सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि मृतक क्रीम कलर की पैंट व नीली हाफ टी शर्ट पहने हुए था। उसकी जेब मे पड़ी पर्स में 6 सौ रुपये व एक अंगूठी निकली। शव की शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।