सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रूरा क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के सामने रेलवे लाइन के बीच अधेड़ का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के सामने सुबह करीब 7 बजे खम्बा नं 1063/13 के सामने अप लाइन पर 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने थाना रुरा को मेमो भेजकर जानकारी दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने बताया कि शव क्षत विक्षत है शिनाख्त नहीं हो सकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन असफलता मिली।