कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम कानपुर नगर श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा समस्त थानों के हेड मोहर्रर व पैरोकारों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में माल निस्तारण रजिस्टर, पंचायतनामा रजिस्टर, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन एवं आईजीआरएस की रैंकिंग में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पैरोकारों को मा0 न्यायलय से प्राप्त नोटिस, सम्मन, जमानती व गैर जमानती वारंट को रजिस्टर पर अंकित कर समय से शत-प्रतिशत तामील कराने हेतु निर्देशित किया और न्यायालय में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने जल्द से जल्द आरोपियों को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी करने के गुर सिखाएं। मीटिंग में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर, समस्त थानों के हेड मोहर्रर, पैरोकार मौजूद रहे।