सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। भारतीय स्पेशल फुटबॉल टीम ने स्वीडन में आयोजित गोटिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब जीत लिया है। इस जीत में कानपुर के मूक एवं बधिर खिलाड़ी कृष्णा अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन रहा। कृष्णा अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन हेतु आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने कार्यालय में उसका अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय दिव्यांग समिति में कृष्ण को सम्मानित किए जाने हेतु प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में शीघ्र ही ग्रीन पार्क में अन्य खिलाड़ियों के समक्ष कृष्णा का सम्मान एवं स्वागत किया जाएंगा।