सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व उपमहानिदेशक डॉ0 एन0 एस0 राठौड़ को आईआईटी कानपुर द्वारा यनपीटीएल उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के छात्रों के यनपीटीएल जनवरी-जुलाई 2024 सेमेस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए दिया गया है। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के छात्रों ने 12 ऑल-इंडिया टॉपर पोजीशन, 1 गोल्ड सर्टिफिकेशन, 19 सिल्वर सर्टिफिकेशन और 44 छात्रों ने एलीट श्रेणी में जगह बनाई है। ये उपलब्धियां गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज के छात्रों और संकाय सदस्यों की शिक्षा की गुणवत्ता और समर्पण को दर्शाती हैं।
पुरस्कार समारोह के दौरान डॉ0 एन0 एस0 राठौड़ ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि कुछ पिछड़े क्षेत्रों के छात्र परीक्षा शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि यनपीटीएल टीम को ऐसे छात्रों के लिए कुछ छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करनी चाहिए।
डॉ0 राठौड़ ने छात्रों की कड़ी मेहनत और संकाय की प्रतिबद्धता पर गर्व व्यक्त किया।