सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रूरा क्षेत्र के भिखनापुर गाँव में शनिवार को एक महिला को तेज बुखार आ गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया था। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के भिखनापुर गाँव निवासी किसान सुनील सेंगर की पत्नी रामा सेंगर 36 वर्ष की शनिवार को अचानक तेज बुखार आने से हालत बिगड़ गई थी। जिस पर परिजन उन्हें उपचार के लिए अकबरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ मौजूद डॉक्टरों ने महिला की हालात चिन्ताजनक देख उसे हैलट अस्पताल कानपुर नगर रेफर कर दिया गया था। जहां पर सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिससे घर मे कोहराम मच गया। मृतका के पति सुनील एवं पुत्र शनि व करन का रो-रो कर बुरा हाल था। मंगलवार को परिजनों ने खेरेश्वर मोक्ष धाम पर मृतका का विधिविधान पूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया।