सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में डीन फैकल्टी सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के प्रारंभ में विभाजन के दौरान लाखों शहीदों के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉक्टर मुक्ता गर्ग ने कहा है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है और संस्कार से बड़ी कोई पूंजी नहीं है। मानवीय मूल्यों और संस्कारों से मजबूत व्यक्ति सशक्त समाज दृण राष्ट्र का निर्माण करता है। इस अवसर पर प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष डॉ0 मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के उन बलिदानियों को नमन करना चाहिए। जिन्होंने विभाजन के दर्द को सहा है। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए उस की एकता,
अखंडता को मजबूत रखना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को सामाजिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 खलील खान ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा विभाजन विभीषिका को जीवंत लघु नाटिका मंचन के माध्यम से परिदृश्य किया गया। तत्पश्चात तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा व्याख्यान भी दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 राजीव ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर कौशल कुमार, डॉक्टर सर्वेश कुमार, डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉ0 सोमवीर सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।