सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। विभाजन सैदव दुखदायी ही होता है, मिलकर कोई भी मुश्किल काम आसान हो जाता है। परंतु अलग अलग होकर आसान कार्य भी बड़ी मुश्किल से पूर्ण होता है। यह बातें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित वृतचित्र प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कही।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पत्रकारिता विभाग की तरफ से डॉ0 ओम शंकर गुप्ता के निर्देशन विभाग के छात्रों द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। वृतचित्र में विभाजन के आधार के तैयार होने से लेकर इसके रक्तरंजित इतिहास को विन्दुवार दिखाया गया। वृतचित्र में दिखाया गया कि एक छोटे से गलत निर्णय से बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेन्द्र पाण्डेय ने 14 अगस्त 1947 की घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके परिणामों को एक बार जरूर सोचना चाहिये। इस अवसर पर ऋषभ गौड़, शताक्षी पाण्डेय, श्रेयांस अवस्थी आदि छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के बहुत से छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता की।