सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागर में जनपद के 34 विद्यालयों के प्राचार्यो को स्काऊट गाईड सर्टिफिकेट वितरण कार्य्रकम का आयोजन किया गया। जनपद कानपुर नगर के 34 विद्यालयों के प्राचार्यो को उनके विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्राचार्यो को स्काऊट गाईड सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र वितरण किया गया। स्काउटिंग युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करती है, जैसे कि देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाती है ।विद्यालयों में अध्यनरत्न छात्र/छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनाने के स्काउटिंग महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्काउटिंग समुदाय की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है, स्काउटिंग युवाओं को व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से विकसित करने में मदद करती है, जैसे कि नेतृत्व कौशल, टीम वर्क, और संचार कौशल का विकास। स्काउटिंग युवाओं को विभिन्न कौशलों और विषयों में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करती है, जैसे कि प्राथमिक चिकित्सा, प्राकृतिक इतिहास, और खेल। जनपद में संचालित विभिन्न कार्य्रकमों में स्काउटिंग के बच्चों की मदद से मतदाता जागरूकता
अभियान, यातायात नियमों का पालन कर लोगो को जागरूक करने,
वृक्षारोपण,भूजल संरक्षण,परीक्षाओं में सहयोग,संचारी रोग के प्रति जागरूकता,स्वच्छता अभियान,त्योहारों पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन आदि कई जन सहयोगी कार्यक्रमों में स्काउटिंग का अपना अलग महत्व है।जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाचार्यों को अपने स्कूल में स्काउटिंग की गतिविधियां बढ़ाने,स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने और प्रत्येक स्कूल को पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बी एन एस डी शिक्षा निकेतन आर के मिशन, कौशल्या देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज चौधरी हरमोहन सिंह एजुकेशन सेंटर, बी एन एस डी इंटर कॉलेज,हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कालेज, हरि गोपाल इंटर कालेज,जन कल्याण इंटर कालेज, एस एन सेन कॉलेज, के के गर्ल्स कॉलेज,चाचा नेहरू इंटर कालेज,सुभाष इंटर कालेज,राम सहाय इंटर कालेज, यू पी शिक्षा संस्थान,रामगोपाल कटियार इंटर कालेज, कानपुर,श्री राम लला इंटर कालेज,बाल,निकेतन बालिका इंटर कालेज,श्री नागर जी विद्यालय,कानपुर विद्या मंदिर,ज्ञान भारती स्कूल, आर्य कन्या बालिका इंटर कालेजो के प्राचार्यो को स्काऊट गाईड सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्रजमोहन सिंह,अमर सिंह,ज्योति विज,स्मित तिवारी,शारदा शुक्ला,मिथलेश पांडे,सर्वेश तिवारी,शिखा निगम,रेखा सेन,सविता यादव,सौरभ भट्ट,अनुज कुमार सिंह,मनोज पटेल,राम जी कटियार,विष्णुपाल विद्यार्थी, पी सी त्रिपाठी,हरमीत कौर भल्ला,नीतू शर्मा,जयश्री मठपाल,पूनम,राजा मोहन श्रीवास्तव,आर के चौरसिया,सरस कुमार तिवारी,राम जतन वर्मा,अंजू कनौजिया,गुरचरण कौर आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।