सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
लक्ष्य को पाने से अधिक बड़ा काम उपलब्धियों में निरंतंरता को बनाए रखना है
शिक्षा के साथ धरोहर को बचाना भी जरूरी-कुलपति
78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
स्वतंत्रता जरूरी लेकिन स्वच्छदंता नहीं-कुलपति
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में इस अवसर पर कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने झंडा फहराया। कुलपति ने इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों, सुरक्षाकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं से मुलाकात भी की। प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव समेत सभी शिक्षकों ने इस अवसर पर सहभागिता की।
गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत वि. वि. कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने प्रशासनिक भवन में तिरंगा फहराकर की। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा की स्वतंत्रता की कोई भी बात बिना हमारे सेनानियों के प्रयास और बलिदान के पूरी नहीं हो सकती है। हम सब जो आज इस आयोजन को उत्साहपूर्वक मना रहे हैं उसके पीछे हमारे महान स्वतंत्रा सेनानियों का अमूल्य बलिदान है। मौजूदा दौर में शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का ये प्रयास रहा है की वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी मदद की जा सके। प्रो0 पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कई मील के पत्थर स्थापित किए है। जिन्हे संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने छात्रों के लिए कई सुविधाओं की घोषणा भी की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों का भरोसा बढ़ा है। यही वजह है कि पिछले तीन सालो में छात्रों की संख्या परिसर में 3 गुना तक बढ़ी है। हरा भरा कैंपस सभी को आकर्षित करता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक क्रार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी एवं कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने परिसर में पौध रोपण भी किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने मयूरी सिंह के निर्देशन में मार्चपास्ट भी किया। इस अवसर पर प्रो0 नीरज सिंह, डॉ0 प्रवीण भाई पटेल, डॉ0 प्रवीण कटियार सहित तमाम शिक्षक और कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
औषधीय वाटिका में गरीब बच्चों को किए गए फल वितरित
आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वंदना पाठक ने विश्वविद्यालय परिसर में औषधीय वाटिका में गरीब बच्चों को फल और मिष्ठान का वितरण किया। छोटे बच्चे भारत माता की जय के नारे लगाते हुए समारोह स्थल तक आए थे। डॉ0 वंदना पाठक ने बच्चों से नारे लगवाए और उन्हे देश प्रेम की कहानियां सुनाई। डॉ0 वंदना पाठक ने इस मौके पर गरीब बच्चों के साथ मिलकर पौध रोपण भी किया।