सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया ध्वजारोहण
कानपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया ततपश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज हम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को याद करने और उनके परिजनों को सम्मानित करने का दिन है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और हमें आजादी दिलाई। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते हैं। आज हम उनके परिजनों को माल्यार्पण करके उनके बलिदान को नमन करते हैं। हमें गर्व है कि हम एक स्वतंत्र देश में रहते हैं और हमें इसकी रक्षा करनी होगी।
मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि हम अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करें। जय हिंद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) डाॅ० राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) राजेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।