सहारा न्यूज टुडे कानपुर
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डाॅ0 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का 26वां दीक्षांत समारोह 4 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश की कुलाधिपति/श्री राज्यपाल महोदया द्वारा की जाएगी।उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए 19 समितियों का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएगी।