सहारा न्यूज टुडे कानपुर देहात
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के लमहरा गांव में घरेलू कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र पुत्र गुरुचरण कुशवाहा का पुत्र जितेंद्र कुमार 32 वर्ष शराब का आदी था।जिसके चलते घर में आए दिन विवाद होता रहता था। जिससे तंग आकर बीते एक माह पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके करसा रनिया चली गई थी।जिससे बाद से जितेंद्र लगातार तनाव में रहता था और शनिवार की देर रात कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे गले मे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब रविवार की सुबह जब घर के लोग सोकर उठे और भाई अश्वनी कमरे में गया तो जितेंद्र को फांसी के फंदे पर झूलता देख उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और घर में कोहराम मच गया। घटना से मृतक की मां सुमन व भाई आलोक का रोरों कर बुरा हाल था।वही परिजनों की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राम पुत्र ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।