सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डाॅ0 आनंद कुमार सिंह के मार्ग दर्शन एवं कुशल नेतृत्व में भारतीय मृदा संरक्षण सोसाइटी यू0 पी0 चैप्टर तथा मृदा संरक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग सीएसए के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय (18 से 20 अक्टूबर 2024) 32वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। यह राष्ट्रीय सम्मेलन आजीविका सुरक्षा एवं टिकाऊ कृषि हेतु मृदा, जल एवं ऊर्जा प्रबंधन पर आधारित होगा। कार्यक्रम आयोजक डॉ0 मुनीश कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन की थीम सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु मृदा संसाधन, संरक्षण और प्रबंधन सहित 8 थीम्स पर आधारित होगा। इस सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त मृदा एवं जल संरक्षण के विशेषज्ञ अपने शोधों का प्रस्तुतीकरण करेंगे।