सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। दिनांक 17.08.2024 की रात्रि करीब 02:30 बजे गोविंदपुरी भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन नम्बर 19168 साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुई दुर्घटना जिसमें ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। घटना की जांच के क्रम में आज दिनांक 18.08.2024 को पुलिस आयुक्त कानपुर नगर महोदय के निर्देशन मे पुनः पुलिस उपायुक्त, पश्चिम महोदय द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी, सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर, थाना प्रभारी पनकी, थाना प्रभारी सचेंडी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा रेलवे के कर्मचारियों, ट्रैक मैन, आरपीएफ व आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर घटना के कारणों का शीघ्र पता लगाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।