सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में स्पिक-मैके हके द्वारा दशांक श्रंखला कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।
कथक नृत्यांगना श्रीमती लीना मलाकार ने गणेश वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों से 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला के प्रथम दिन बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन सौम्या मिश्रा और कृष्णा भदौरिया ने किया।यशी बाजपई ने माल्यार्पण कर एवं आयुष ने पौधा भेंट कर लीना का स्वागत किया ।
श्रीमती लीना मलाकार ने बताया कि यह कार्यक्रम स्पिक मैके की एक पहल कलाकारों और दर्शकों को एक मंच पर लाने के लिए है।
लीना ने कहा, इसमें न केवल उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, बल्कि युवाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अन्वेषण करने के लिए प्रेरित करने का अवसर मिला।
भारतीय नृत्य और संस्कृति हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ये न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि हमारे समाज की मान्यताओं, परंपराओं, और आध्यात्मिकता का प्रतिबिंब भी हैं।
युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्पिक-मैके संगठन एक स्वैच्छिक युवा आन्दोलन है जो भारतीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, योग, ध्यान, शिल्प और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को बढ़ावा देकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आत्मोदय हॉबी क्लब कोर्डिनेटर डॉ0 ममता तिवारी, संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 रश्मि गोरे, संगीत विभाग की डॉ0 ऋचा मिश्रा, संगीत विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ0 शुभम वर्मा, डी.जी. कालेज की डॉ0 संगीता श्रीवास्तव उपस्थिति रहीं।