सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
शिवली क्षेत्र के कैरानी गांव में बुआ फूफा के घर बचपन से ही रहता था मोहित
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के कैरानी गांव में सोमवार की शाम एक युवक ने गांव के समीप से निकली रिन्द नदी में नहाते समय डूब गया जिससे अफरा तफरी मच गई। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बाद युवक ने नदी में तलाश शुरू करायी। लेकिन देर रात तक सफलता न मिलने पर मंगलवार की दोपहर बाद मौके पर पहुंची 37 वीं पीएसी वाहिनी टीम के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के फूलरूवा गांव निवासी हंसराज यादव का पुत्र मोहित 20 वर्ष शिवली कोतवाली क्षेत्र के कैरानी गांव निवासी अपने फूफा अजमेर सिंह के यहां बचपन से ही रहता था। सोमवार की देर शाम वह घर से नदी नहाने निकल गया और गांव के समीप से निकली रिन्द नदी में नहाने लगा कि अचानक वह गहराई में जाकर डूब गया जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे मैथा चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने ग्रामीणों की मदद से देर रात तक मोहित की तलाश करायी लेकिन सफलता हाथ न लगते देख आलाधिकारियों को सूचना दी। जिस पर मंगलवार को दोपहर बाद पहुंची 13 सदस्यीय एस डी आर यफ टीम के जवानों ने युवक के शव को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुछ ही देर में अकबरपुर क्षेत्र के बिवाईन गांव के समीप नदी से मोहित के शव को खोज निकाला। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां माया व बहन किरन भाई रोहित राहुल का रो-रों कर बुरा हाल था। मैथा चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। इस बावत कोतवाल कृष्णा नन्द राय ने बताया युवक का शव मिल गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।