सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पहले दिन 20 मरीजों का किया गया मुफ्त एक्सरे
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक एवं डाॅ0 ए0 एस0 प्रसाद ने किया डिजिटल एक्सरे मशीन का किया उद्घाटन
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ हेल्थ सांइसेंस में उच्च गुणवत्ता की डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन नगर के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ0 ए0 एस0 प्रसाद विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक जी, प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डाॅ0 वंदना पाठक कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव आदि ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान समय स्किल का है। बड़ी बड़ी कंपनियाँ शिक्षा की डिग्रियों की तुलना में स्किल को अधिक महत्व दे रही हैं। उन्होने डीप लर्निंग एवं डीप इमेजिंग विधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान समय में इसके महत्व पर बल दिया और कहा मेडिकल,इंजीनियरिंग कंप्यूटर आदि के छात्र इन तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं।
माननीय कुलपति जी ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो छात्र इन संकल्पनाओं पर कार्य करना चाहते हैं, विश्वविद्यालय उन्हें सभी सुविधायें और वित्त आदि की व्यवस्थायें उपलब्ध करायेगा। वर्तमान समय संकल्पनाओं एवं आंकड़ों का है जोकि विश्व में सर्वाधिक हमारे पास है परन्तु हमारे शिक्षक और छात्र छात्रायें इसका प्रयोग नहीं कर पाते हैं। हमें अपने छात्रों को टेक्नीशियन नहीं बल्कि शोधार्थी बनाना हैं। आज के दिन हम अपने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए यह अपील करते हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रोगियों का आंकड़ा समुचित रूप से संग्रहित कर केस स्टडी और शोध पत्रों को बढ़ावा दें।
समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ0 ए0 एस0 प्रसाद जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित हो रहे डिजिटल एक्स-रे मशीन के शुभ अवसर पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई देता हूँ। इस मशीन के स्थापना से रोगियों के साथ-साथ छात्र छात्राओं को भी लाभ मिलेगा और उनकी चिकित्सीय गुणवत्ता में वृद्धि होगी। उन्होंने प्रथम तीन एक्स-रे का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस एक्स-रे मशीन की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। किसी भी चिकित्सक के लिए रोग की पहचान में एक्स-रे एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। ऐसे में एक्स-रे की उच्च गुणवत्ता एवं स्पष्टता अति आवश्यक है जोकि इन एक्सरों में बहुत ही स्पष्ट है।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो० सुधीर कुमार अवस्थी जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में प्रथम एक्स रे मशीन स्थापित होना एक क्रांतिकारी कदम है जिसके लिए मैं माननीय कुलपति जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
संस्थान के निदेशक डाॅ0 दिग्विजय शर्मा जी ने बताया कि इस उच्च गुणवत्ता की एक्स-रे मशीन की स्थापना के लिए मैं माननीय कुलपति जी का आभार व्यक्त करता हूँ। इस उद्घाटन से जहाँ एक ओर संस्थान में संचालित बैचलर इन मेडिकल रेडियोलॉजिक एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक ज्ञान की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के सहायतार्थ यह एक्स-रे मशीन काफी उपयोगी होगी।
इसकी विशेषता यह है कि इसमें उच्च गुणवत्ता वाली इमेज की त्वरित छवि प्राप्त की जा सकती है। इसमें रेडियेशन की मात्रा भी अल्प होती है और इमेज को ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आज उद्घाटन के दिन प्रथम 20 रोगियों का निःशुल्क एक्स-रे किया गया, तथा आगे से सभी मरीज 100 रू० प्रति एक्सपोजर की दर से भुगतान कर इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डाॅ0 वंदना पाठक, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डाॅ0 निरंकार गोयल, वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ0 गौतम दत्ता, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 हिना वैश और उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, रोगियों आदि के प्रति आभार सहायक आचार्य रेडियोलॉजी श्री धीरज कुमार जी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक डाॅ0 मुनीश रस्तोगी, डाॅ0 नेहा शुक्ला, डाॅ0 चन्द्रशेखर कुमार, डाॅ0 आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 राम किशोर, डाॅ0 अनामिका द्विवेदी, डाॅ0 आमिना जैदी, आकांक्षा बाजपेई, संतोष यादव, विश्वदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।