सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के कमला बाग नासर खेड़ा गांव में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर ही जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची डायल 112 को घटना की सूचना दी।जानकारी के अनुसार थाना मंगलपुर क्षेत्र के कमला बाग (नासर सेड़ा) गांव निवासी राम बाबू के 27 वर्षीय पुत्र सुमित की शादी करीब 4 माह पूर्व बरौर निवासी मेनका के साथ हुई थी।बुधवार को किसी बात को लेकर पति पत्नी की आपस में कहासुनी हो गई थी। गुरुवार को पत्नी मेनका जब सुबह घर से कहीं चली गई। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे सुमित की हालत खराब होने लगी। जब इसकी जानकारी परिजनो को हुई तो वह उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीझक लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डाॅ0 शिरोमणि ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। मृतक की मां कुसुमा, बहन रूबी, पूनम, सपना, रचना, खुशबू का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।