सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चकेरी पुलिस ने बुधवार देर रात श्याम नगर के न्योरा गांव के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। डीसीपी ने बताया कि चकेरी पुलिस को श्याम नगर के न्योरा गांव के पास दो बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश मारी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव के लिए फायरिंग की। गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो पकड़े गए बदमाश अनस उन्नाव निवासी, अंबाला निवासी विशाल शर्मा को पुलिस ने पकड़ा है। इन लोगों पर यूपी में करीब 70 से अधिक मुकदमें दर्ज है।