सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर कस्बे में किराए के मकान में एक महिला ने गृह कलह से तंग आकर छत में लगे पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गली से गुजर रही एक महिला ने जंगले से फंदे पर शव लटकता देख शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने उसके पति को सूचना दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की वहीं फोरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलित किये।
जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के गांव चदांवली थाना कुठौंद निवासी कल्लू परिहार पुत्र जय सिंह करीब तीन वर्ष से कस्बे के बाईपास रोड के पास किराए का मकान लेकर अपने भाई अर्जुन व पत्नी दीपा व बच्चों के साथ रहता था। यहां वह पानी के बताशे का ठेला लगाकर गुजर बसर कर रहा था। कल्लू ने बताया कि उसका विवाह मई 2019 में गोहन जनपद जालौन निवासी पप्पू परिहार की पुत्री दीपा से हुआ था भिंड निवासी उसकी बहिन गुड़िया ने बीते पांच अगस्त को बच्चे को जन्म दिया था जिसका शगुन भेजने को लेकर पिता को गांव पैसे भेजने थे घर में रखी टूटी गुल्लक को लेकर गुरुवार सुबह मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह व उसका भाई अर्जुन रोजमर्रा की तरह अपने-अपने ठेले लेकर बाजार चला गया। दोपहर बाद उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह घर पहुंचा वहां पत्नी दीपा को फांसी के फंदे पर लटकता देख वह बदहवास हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने घटना की जांच पड़ताल की वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने नमूने संकलित किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।