सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के जजमुईया सुनवर्षा गाँव निवासी एक युवक बाइक से बीमार पत्नी को गुटैहा गाँव मे बने नए घर से देर रात बाइक से लेकर अजयीपुरवा गांव में डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रहा था। तभी अचानक रामपुर गाँव के ठीक सामने दूध लेकर चली आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बाइक चालक पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं दुर्घटना में घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के जजमुईया सुनवर्षा गाँव निवासी बिल्डिंग मिस्त्री अमित शर्मा जगनपुर गुटैहा के पास नया घर बनवाकर रहते है और उसी में दुकान किए है।देर रात पत्नी सुनीता की तबियत खराब हो गई। वह बाइक से पत्नी को लेकर बनीपारा के अजयीपुरवा गाँव मे एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहे थे कि रामपुर डगराहा गाँव के ठीक सामने तेज रफ्तार चली आ रही पिकअप के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पत्नी सुनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति अमित गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। वहां से निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक महिला के देवर अनिल शर्मा की सूचना पर मौके पर दरोगा रामपुत्र पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकिं घायल अमित को उपचार के लिए भर्ती कराया। थानाध्यक्ष राम गोविंद्र मिश्र ने बताया तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।