सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली में पीआरवी पर तैनात सिपाही की हालत खराब हो गई। जानकारी मिलने पुलिस ने उसे सीएचसी भिजवाया जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में हैलट रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इटावा जनपद के थाना बसरेहर क्षेत्र के खरगपुर गांव निवासी राम सिंह यादव का 38 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार 22 अप्रैल 2024 से शिवली कोतवाली में पीआरवी 5746 पर तैनात था। शुक्रवार को रोज की तरह सहकर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात दोपहर बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। सहकर्मी कोतवाल शिवली के यन राय को जानकारी देने के बाद सीएचसी शिवली लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर सुमित कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में उसे हैलट अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली में सन्नाटा पसर गया।