सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कस्बा के राम नगर मोहल्ला निवासी एक महिला ने फाँसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी पर सांस ने आसपास के लोगो को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार कस्बा के राम नगर मोहल्ला में हसनापुर गाँव निवासी कृष्ण तिवारी अपनी पत्नी अनुपम व मां के साथ किराए के मकान में रह रहे थे और लखनऊ में एक प्राइवेट कोचिंग में शिक्षक के तौर पर नौकरी करते थे। यहाँ से उनको लखनऊ आने जाने में सरलता रहती थी। जिसके कारण उन्होंने कस्बा में किराए का मकान में रहता था। बताते है कि मृतका अनुपम तिवारी उम्र 35 वर्ष कुछ दिनों में मानसिक रूप से बीमार चल रही थी।जिसका ईलाज चल रहा था। शनिवार को घर में सांस व दो बेटियों के साथ घर मे थी पति लखनऊ में थे। इस दौरान उसने पंखे के सहारे रूपट्टे में लटकर आत्महत्या कर ली है। कस्बा इंचार्ज राकेश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।