सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के विस्तार भवन में नवनिर्मित सेमिनार हॉल का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद श्री सुधांशु त्रिवेदी जी के द्वारा संपन्न हुआ। इस सेमिनार हॉल का निर्माण माननीय त्रिवेदी जी की सांसद निधि के सहयोग से किया गया है। यह विस्तार भवन छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके इस उद्देश्य के साथ समर्पित है। माननीय श्री सुधांशु त्रिवेदी जी ने इस भवन का उद्घाटन करते हुए यह आशा व्यक्त की विधि संस्थान शिक्षा के नए आयाम को अवश्य ही छूएगा एवं नए प्रतिमानों को स्थापित करेगा।विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी के विकास और उन्नति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं उनकी कर्माता कोई यह सेमिनार भवन स्पष्ट रूप से सिद्ध करता प्रतीत होता है। कुलपति जी के द्वारा विधि विभाग को हर प्रकार से सशक्त किया जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से डॉक्टर अनिल यादव कुलसचिव विभाग के निदेशक डॉ0 शशिकांत त्रिपाठी शैक्षणिक स्टाफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद मौजूद रहें।