सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
परिजनों ने प्रेमी पर रेप करने के बाद हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप मौके से मिला रजिस्टर बना चर्चा का विषय
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के बन्नापुर गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जीने में लोहे के ग्रिल पाइप से दुपट्टे के सहारे शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की वहीं फोरेंसिक टीम ने घटना की सघन जांच कर साक्ष्य एकत्र किए।जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के बन्नापुर गांव निवासी ब्रम्हेश कुमार दीक्षित की पांच छह वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी पत्नी सोनी देवी व 9 वर्षीय पुत्र गोलमोल रहता था। रविवार की शाम पुत्र गोलमोल पड़ोस में अपने ताऊ गीतेश दीक्षित के यहां गया था घर पर उसकी मां अकेली थी। करीब आधे घण्टे बाद जब पुत्र गोलमोल वापस आया तो मां सोनी 31 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जीने में लगी लोहे की ग्रिल पाइप में दुप्पटे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रहा था। घटना से हड़कंप मच गया। पास में टूटी पड़ी चारपाई घटना के हालातों को साफ साफ बयां कर रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल के यन राय व औनाहाँ चौकी प्रभारी श्रीराम पटेल ने घटना की छानबीन करने के बाद आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिस पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की संघन छानबीन करने के बाद साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन मृतका के परिजनों ने सोनी के साथ रेप करने के बाद हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए मृतका सोनी के शव को वाहन से नीचे उतार लिया और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। जिसके बाद कोतवाल के एन राय ने मृतका के परिजनों को समझा बुझा कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर शांत किया। कोतवाल के यन राय ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।