सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लापुर रोड पर स्थित तालाब में किशोर अपने साथियों के साथ नहाने के लिए गया था। इस दौरान किशोर की तालाब में डूब कर मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।परिजनों के द्वारा किशोर को सीएचसी लाया गया। जहां पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा के नगर पालिका रोड निवासी राजा दीक्षित ने बताया कि लड़का आशीष दीक्षित 15 वर्ष अपने साथियों के साथ अल्लापुर रोड स्थित तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था। जहां पर अचानक डूबने से मौत हो गई अन्य साथी निकलकर मौके से फरार हो गएं। स्थानीय लोगों के द्वारा किशोर के शव को तलब से निकलकर
सीएचसी लाया गया। जहां पर ड्यूटी में तैनात डॉ0 आरती सिंह के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज उमेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचकर परिजनों से जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही पर मृतक के पिता ने कहा कि लड़का सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ता था। मृतक की मां पूजा देवी बहन गौरी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बेहाल हो गएं।