सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के मैथा गारब गांव में रविवार की शाम धान के खेत में खाद डालने गये किसान की खेत में टूटी पड़ी विद्युत केबल की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार की सुबह किसान की मौत की खबर लगते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया तथा मुआवजे की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार एवं मैथा चौकी प्रभारी ने परिजनों को समझाकर शांत करवाया। नायब तहसीलदार ने परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ दिलवाए जाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा गारब गांव निवासी किसान मानसिंह उर्फ मानू रविवार की शाम करीब 5 बजे लिए खेत में खड़ी धान की फसल में खाद डालने के लिए गया था। खाद डालने के बाद आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए मेड़ के किनारे बबूल के कांटे लगा रहा था तभी पास से निकली विद्युत केबल तार की चपेट में आकर करेंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के पिता राम गोपाल ने बताया देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की पर पता नहीं चला सुबह होते ही परिजन खेत पर फिर गये और देखा की वह मृत पड़ा था।उसके हाथ व शरीर का कुछ हिस्सा बिजली करेंट लगने से झुलस गया था। किसान की मौत से पत्नी प्रेमा देवी पुत्री अनामिका आंशिका पुत्र अर्पित शोभित कार्तिक का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलने के बाद मैथा चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी व नायब तहसीलदार रामलखन के साथ मौके पर पहुंचे।घटना से लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश था। नायब तहसीलदार राम लखन चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी के समझाने बुझाने के बाद परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गये। नायब तहसीलदार रामलखन ने मृतक की पत्नी को किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने कृषि भूमि के लिए पट्टा आवंटन सहित हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा उपजिलाधिकारी के माध्यम से विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता व पत्र लिखकर अहेतुक सहायता दिलाने को कहा जायेगा। शिवली कोतवाल कृष्णानंद राय ने बताया शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।