सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन के सानिंध्य में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन परिवार के पदाधिकारियों के साथ एक शिष्टाचार भेंट स्वरूप नगर नव नियुक्ति डीसीपी होने पर दिनेश त्रिपाठी जी को अंग वस्त्र और फूलों का बुके देकर सम्मानित किया और उनसे सर्राफा व्यापारियों पर हो रहे लूट डकेती पर हो रहे वारदातों पर चर्चा की गयी।
सर्राफा व्यापारीयों के साथ थाना स्तर पर बैठक करने कि माँग की गयी। इस पर डीसीपी सर ने तुरंत एसीपी नज़ीराबाद और काकदेव थाने के एसएचओ से बात कर दो दिन के अन्दर मीटिंग कराने का निर्देश दिया उसके उपरांत थाना नजीराबाद में नव नियुक्त एसीपी श्री आई पी सिंह जी को भी बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ में महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल, संरक्षक श्याम गुप्ता, गौरव बजाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इन्द्रपाल सिंह कोषाध्यक्ष, रोमी अरोड़ा संयोजक, सरबजीत सिंह, रमन नरूला, अमित घई समेत व्यापारी मौजूद रहे।