सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कैंट पुलिस ने चोरी के सोलह मोबाइल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित घूम- घूम कर मोबाइल चुराते हैं और फिर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते हैं।
कैंट थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि सोमवार की देर रात गंगाघाट चौकी अंतर्गत गंगापुल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी स्कूटी सवार दो युवक उन्नाव की तरफ से आ रहे थे। उन्हें रोककर तलाशी ली गयी तो उनके पास सोलह मोबाइल मिले। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मोहम्मद फैज और शाहरुख बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।