सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मैथा ब्लॉक क्षेत्र के अरसदपुर गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 के छात्र द्वारा बीते सोमवार एक शिक्षिका को पानी न देने पर उसे शिक्षिका के कोप का शिकार होना पड़ा और उसने मासूम की डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसके हाथ में काफी चोट आ गई।मासूम के पिता ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस ने सुलह समझौता करने की बात कहकर उसे थाने से भगा दिया।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के अरसदपुर गांव निवासी रंजीत राजपूत का 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा प्राथमिक विद्यालय अरसदपुर में कक्षा 2 में पढ़ता है।बीते सोमवार की दोपहर विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका ललिता यादव ने मासूम छात्र कृष्णा से पानी मंगाया होगा। वह खेल खेल में भूल गया और पानी नहीं लाया। जिससे शिक्षिका ललिता का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने पानी न लाने पर मासूम कृष्णा की डंडे से जमकर धुनाई कर दी जिससे उसके हाथ में जबरदस्त चोट आ गई। जब मासूम घर पहुंचा और सारी बात मां को बताई जिसके बाद छात्र की मां उसे लेकर जब शिक्षिका को उलाहना देने स्कूल पहुंची तो शिक्षिका आपा खो बैठी और मासूम छात्र की मां को भला बुरा कहते हुए अपमानित कर उसे स्कूल से भगा दिया। जिसके बाद शाम को जब पति रंजीत वर्मा घर आया तो उसने सारी दांस्ता पति को बताई। जब पति स्कूल पहुंचा तो वह फिर अभद्रता पर उतारू हो गई। पीड़ित मासूम कृष्णा के पिता रंजीत वर्मा ने कोतवाली शिवली पहुंच कोतवाल कृष्णा नन्द राय को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। लेकिन न्याय की जगह उसे वहां भी झिड़कियों का शिकार होना पड़ा और सुलह समझौता की बात कह उसे थाने से भगा दिया। जिससे वह मायूस होकर जिम्मेदार लोगों को कोषते हुए बच्चे का उपचार कराने चला गया।कोतवाल कृष्णानंद राय ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता द्वारा घटना की तहरीर मिली हैं।