सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
मृतक की मां ने बेटे के साथ हुई घटना की चौकी प्रभारी से शिकायत कर न्याय की लगाई थी गुहार चौकी प्रभारी ने कार्यवाही की जगह चौकी से भगाया
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के बचीत भरथू में दो लोगो के बीच लेनदेन के विवाद में एक युवक की मौत हो गई।मृतक के पुत्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव का पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कन्हैया पुत्र दुल्लीनाथ 37 वर्ष मांग खाकर जीवन यापन करता था। उसका पड़ोस के गांव मुलियापुरवा के रहने वाले बालक राम से पैसे का लेने देन को लेकर विवाद था। वो 15 अगस्त को वो असम के बगाई जंक्शन कमाने गया था। वहां साथ में बालकराम भी गया था। वही उन लोगों का आपस में विवाद हुआ जिसमे मारपीट में कन्हैया काफी चोटिल हो गया था। बीस तारीख को कन्हैया घर वापस आ गया बीती 23 तारीख को बालक राम ने फिर से कन्हैया के साथ मारपीट कर दी।जिससे उसके गंभीर चोटे आई थी।मृतक मां ज्योति का आरोप है की वो जब मारपीट की शिकायत करने चौकी सिठमरा गई तो वहां चौकी इंचार्ज ने शिकायत नही सुनी। वही मृतक के परिजन बाद में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गएं और मंगलवार को घर ले आए थे। वही रात्रि में करीब 10.30 बजे कन्हैया की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद मां ज्योती पुत्री काजल का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के पुत्र करन की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राम गोविन्द मिश्रा ने बताया की घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।