सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कस्बे के शिवाजी नगर में बुधवार की सुबह फ्रीजर के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर निवासी प्लम्बर का काम करने वाले 45 वर्षीय गिरीश कुमार बुधवार की सुबह पास में लगे नगर पंचायत द्वारा लगाए गएं फ्रीजर से पानी लेने गया था। उसी दौरान वह फ्रीजर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। वहीं आनन फानन में परिजन उपचार हेतु निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत पर पत्नी रजनी पुत्र दीप व दिव्यांश को रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।