सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दलेल नगर रेलवे क्रासिंग के पास युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार चकचालपुर गांव के अमर सिंह कठेरिया ने बताया कि उसका भाई मनोज कठेरिया पुत्र स्व0 मिहीलाल कठेरिया 30 वर्ष अपने घर से मजदूरी के लिए कहकर निकल कर गया था। दलेल नगर गांव के रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रक पार करने के दौरान खम्भा नंबर 1290/7-8 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज पवन कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शिनाख्त का प्रयास करने के दौरान अमर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अपने भाई मनोज कुमार के रूप में शिनाख्त की। घटना की जानकारी होने पर परिजनों कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रिया व उसकी मां सोमवती का रोरों कर बुरा हाल था। चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।