सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय में चंद्रशेखर कृषक समिति के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में निदेशक प्रसार डॉक्टर आर0 के0 यादव एवं उनकी टीम ने कृषकों को 100 से अधिक नींबू वर्गीय पौधों का निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर निदेशक प्रसार डॉक्टर आर0 के0 यादव ने कृषकों से अपील की कि वे वृक्षारोपण करने के साथ ही उसकी देखभाल भी अवश्य करें। उन्होंने कहा है कि नींबू एक बहुत ही सेहतमंद फल है, जो आपको विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्वों सहित कई लाभ देता है। उन्होंने कहा कि नींबू हृदय स्वास्थ्य, प्रतिरक्षा प्रणाली,पाचन और शरीर स्वास्थ्य हेतु लाभकारी है। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय रत्ना तोमर को भी नीबू का पौधा भेंट किया।