सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के देवकली गांव में एक युवक ने गांव के बाहर खड़े नीम के पेड़ से गमछे से फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी नींबू लाल गौतम का 25 वर्षीय पुत्र दिलीप गौतम पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6:30 बजे उसने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर नीम के पेड़ पर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां कुसमा का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर पहुंचे रनिया थाना प्रभारी ने घटना की जांच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।