सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के डिर्पाटमेंट ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन, स्कूल ऑफ हेल्थ सांइसेस के छात्र तथा छात्राओं ने निदेशक डाॅ० दिग्विजय शर्मा, सहायक निदेशक डाॅ० मुनीश रस्तोगी,समन्वयक डाॅ० अनामिका दीक्षित एवं डाॅ० आमिना जैदी के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
यह शिविर दिनांक 6 सितंबर को सुबह 9 बजे से गंगा बैराज के निकट प्राथमिक विद्यालय काशीराम नगर, कानपुर में लगाया गया। शिविर समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि डाॅ० भारती पाण्डेय (एसोसिएट प्रोफेसर, ए.एन.डी.कॉलेज) को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
डाॅ० भारती पाण्डेय तथा विश्वविद्यालय के प्रवक्ताओं ने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से बेहतर जीवन शैली और उचित आहार के महत्व को बताकर जागरूक किया।
विश्वविद्यालय के ह्यूमन न्यूट्रिशन के छात्र तथा छात्राओं ने सभी बच्चों की लंबाई, वजन, तथा हाथ की परिधि माप कर उनके शारीरिक पोषण की स्थिति का मूल्यांकन किया जिसमें कुल 87 विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें से 80 प्रतिशत बच्चे कुपोषित पाए गए। इन छात्रों के लिए आहार लेखा तैयार कर शीघ्र ही स्कूल के प्रधानाचार्य को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी पोषण स्थिती में सुधार आ सके।
समारोह के संचालन में गंगा बैराज के प्रधान विनोद निषाद तथा विद्यालय के प्राचार्य अनन्त जी तथा ह्यूमन न्यूट्रिशन की छात्र एवं छात्राओं जिनमें सूर्य प्रताप, एकता, रजत कटियार, निधि, आयुष, स्नेहा, लजिना, आयुषी, दीक्षा, विक्की, रेशु, रिपशिता, शुभ, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।