सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में शनिवार की देर शाम बम्बा किनारे अपने खेतों से घास लेकर वापस लौट रही एक अधेड़ महिला का अचानक पैर फिसल गया जिससे वह बम्बे में जा गिरी। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई और वह दौड़े दौड़े और जब तक महिला को बम्बे से बाहर निकाला निकाला तब तक महिला की पानी में डूबकर मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के प्रधान किशन यादव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासिनी उर्मिला देवी 57 वर्ष के पति जादुनाथ की एक वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
शनिवार की शाम करीब 4 बजे वह गांव के बाहर खेतों पर घास लेने गई थी और वहां से घास लेकर लौट रही थी की उसका अचानक पैर फिसल गया और वह समीप से निकले बम्बे में जा गिरी। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बम्बे से बाहर निकाला तब तक महिला की सांसे थम गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पुत्री पप्पी व ममता पुत्र राजेश डमरू नाथ का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्राम प्रधान किशन यादव की सूचना पर पहुँचे मैथा चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। इस बावत कोतवाली प्रभारी कृष्णा नन्द राय ने बताया घटना की जानकारी मिली है।