सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर रहे दो आरोपितों की गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान नर्वल निवासी शनि कुशवाहा और बकेवर फतेहपुर निवासी अभिषेक शर्मा उर्फ गुड्डू के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया आरोपित एटीएम में नोट निकालने वाली जगह प्लास्टिक प्लेट लगा देते हैं। कोई ग्राहक एटीएम से रुपये निकालता है तो वह रुपये बाहर न आकर उसी में फंस जाते हैं। ग्राहक के जाने के बाद आरोपित प्लेट हटाकर रुपये चोरी कर लेते हैं। दोनों के पास से एक्सिस व एचडीएफसी बैंक के एटीएम, 19500 रुपये, 8 प्लास्टिक प्लेट, मास्टर चाभी बरामद हुई। दोनों के खिलाफ फतेहपुर में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियक्तों को जेल भेज दिया गया है।