सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अत्यधिक शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिस्ती गांव निवासी राहुल सिंह ने बताया कि उसके चाचा अरुण सिंह (47) वर्ष अविवाहित थे लेकिन शराब के वह लती थे जो आये दिन शराब पीकर नशे में इधर उधर घूमा करते थे।शनिवार की शाम उन्होंने जमकर शराब पी जब नशे में हो गए तो बगैर बताए वहां से निकल गए और नशा अधिक होने के कारण वह जमुना प्रसाद के खेत की मेड़ पर फिसल कर गिर गए। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई वह मौके पहुंचे और चाचा अरुण को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर सौरभ शाक्य ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अरुण सिंह के भतीजे राहुल सिंह की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।