सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चौकी प्रभारी रामादेवी विनीत त्यागी ने बताया कि सीतापुर के हरिगांव निवासी महिला सोनम पति नीरज तिवारी के साथ कानपुर आई थी। वह रविवार को एक ऑटो से जा रही थी। तभी उसका बैग छूट गया। जिसमें एक लाख बीस हजार रूपये और सोने चांदी के अभूषण थे। बैग छूट जाने की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज रामादेवी ने तत्काल चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। पीड़िता के ऑटो पहचाने पर उसे पकड़ा और बैग बरामद कर पीड़िता को सौंप दिया।