सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
120 पाठ्यक्रमों में 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैम्पस में मिड सेमेस्टर (विषम) की परीक्षायें सोमवार से शुरू हो गयी हैं। नए सत्र की इन परीक्षाओं में 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएँ परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
विश्वविद्यालय के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार कैंपस में संचालित सभी 120 पाठ्यक्रमों की परीक्षायें चार शिफ्टों में आयोजित की जा रही है।
कैंपस परीक्षा प्रभारी डॉ0 बी.पी. सिंह के अनुसार सोमवार को प्रथम शिफ्ट में सातवें दूसरी शिफ्ट में प्रथम, तीसरी शिफ्ट में तीसरा तथा चौथे शिफ्ट में पांचवे सेमेस्टर की परीक्षायें आयोजित की गयी। जिसमें 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पहले मिडटर्म की परीक्षा 14 सितंबर तक संचालित की जाएँगी।