सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मंगलवार को हैलट इमरजेंसी में गार्ड ने आईसीयू में जाने से रोका तो युवक ने धक्का मुक्की कर दी। युवक का साथी वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाने का विरोध किया तो युवक और उसके साथी गार्ड से गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर भीड़ लग गयी। गार्ड ने वीडियो बना रहे युवक को पकड़ लिया और इमरजेंसी में ईएमओ डाॅक्टर अनुराग के पास ले गये। ईएमओ ने हैलट चौकी के सिपाहियों को बुलाया और उसे सौंप दिया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक प्रेम नगर चमनगंज निवासी है। वह अपने मित्र के परिजन को हैलट आईसीयू में भर्ती रिश्तेदार को देखने आया था।
डाॅक्टर अनुराग ने बताया कि युवक को इमरजेंसी गेट पर लगे गार्ड ने आईसीयू में जाने से रोक रहा था। आईसीयू में भर्ती मरीज के पास पहले से ही तीमारदार मौजूद थे। इसके बाद भी युवक अपने साथ दो तीन लोगों को ले जा रहा था। जिसका गार्ड ने विरोध कर रहा था।